सिंधिया से मिलने आए थे गुलाब सिंह किरार, नहीं हुए पार्टी में शामिल: शोभा

सिंधिया से मिलने आए थे गुलाब सिंह किरार, नहीं हुए पार्टी में शामिल: शोभा
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में आरोपी गुलाब सिंह किरार ने राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली तो बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला तूल पकड़ता देख कांग्रेस ने गुलाब सिंह किरार से अब पल्ला झाड़ लिया है। इंदौर के एक निजी होटल में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस ने तीन भाजपा नेताओं की कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई। इन तीन भाजपा नेताओं में डॉ. गुलाब सिंह किरार भी शामिल थे। हालांकि कांग्रेस सदस्यता दिलाने से पहले शायद भूल गई कि किरार व्यापमं मामले में आरोपी है। व्यापमं मामले में सरकार को घेर रही कांग्रेस किरार को शामिल करके खुद सवालों की जद में आ गई। वहीं कांग्रेस मीडिया सेल की चेयरमैन शोभा ओझा का कहना है कि किरार सिर्फ सिंधिया से मिलने आए थे। पार्टी में वो शामिल नहीं हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, अब कांग्रेस तस्वीरों को भी झुठलाने में लगी है।