Huawei Nova 4 लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और डिस्प्ले होल

Huawei Nova 4 लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और डिस्प्ले होल

नई दिल्ली
Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Nova 4 चीन में लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 4 में फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले होल और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां हैं। आइए जानें इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स और कीमत..

Huawei Nova 4 की कीमत और उपलब्धता
नोवा 4 के 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले वेरियंट की कीमत CNY 3,399 (करीब 35,300 रुपये) और 20 मेगापिक्सल कैमरे वाले वेरियंट की कीमत and CNY 3,099 (करीब 32,200 रुपये) रखी गई है। चीन में इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। वहीं 27 दिसंबर से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक, ब्लू, रेड और वाइट कलर वेरियंट में पेश किया गया है।

Huawei Nova 4 के स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल सिम वाला नोवा 4 स्मार्टफोन EMUI 9.0.1 बेस्ड ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल HD+ (1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.25:9 है। वहीं इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 86.3 पर्सेंट है। हुवावे नोवा 4 ऑक्टाकोर HiSIlicon किरिन 970 पर रन करता है, जिसमें चार कोर्टेक्स-ए73 कोर की स्पीड 2.36 गीगाहर्ट्ज और चार कोर्टेक्स- ए53 कोर की स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड का सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसे दो वेरियंट 48 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल में पेश किया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। प्राइमरी सेंसर के अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरे वेरियंट में प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है बाकी 2 कैमरे सेम हैं। कैमरा सेटअप में सिंगल एलईडी फ्लैश दी गई है। साथ ही रियर कैमरा में EIS, 4K विडियो सपॉर्ट, एआई ब्यूटी, 3D क्यूमोजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर डिस्प्ले होल (4.5mm वाइड) है जिसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर f/2.0 है।

कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी (v2.0) डिजिटल कम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,750mAh की बैटरी लगी है।