मानव सेवा ही सर्वोपरि धर्म - कलेक्टर
क्लब फुट से पीड़ित 155 बच्चे हुए चिन्हित, उदयपुर में होगा इलाज
Syed Javed Ali
मण्डला - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष के क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय प्रांगण में किया गया जिसमें नारायण सेवा संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए इलाज के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने क्लब फुट से संबंधित 337 बच्चों का परीक्षण किया गया जिनमें से 155 बच्चों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। शिविर में 46 बच्चे कैलिपर्स के लिए चिन्हित किए गए।

शिविर में उपस्थित कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि सेवा ही सर्वोपरि धर्म है। शिविर के लिए विभाग द्वारा 150 बच्चों का चिन्हांकन किया गया था किन्तु दोगुनी संख्या में पीड़ित बच्चों का उपस्थित होना जन जागरूकता को प्रमाणित करता है। शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ से 32 बच्चे शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा कि जिन बच्चों का चिन्हांकन किया गया है उनके माता-पिता बच्चों के आगे के इलाज में भी सहयोग प्रदान करें। जो बच्चे इस शिविर में नहीं आ पाए हैं उनके लिए फॉलोअप केम्प लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री जटिया ने इस तरह के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिऐ मीडिया परिवार को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को कष्ट से निजात दिलाने के लिए इस तरह के आयोजन सराहनीय हैं। जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत ने शिविर के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी एवं कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति देने के लिए कलेक्टर श्री जटिया को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ, नारायण सेवा संस्थान से पीड़ित बच्चों के चिन्हांकन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में डॉ. पंकज कुमार, मैनेजर मुकेश त्रिपाठी तथा उनके सहायक के रूप में राजेश शर्मा उपस्थित थे।