ICC महिला वर्ल्ड टी20: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टी20 का खिताब

ICC महिला वर्ल्ड टी20: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टी20 का खिताब

 
गुयाना 

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 2018 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल में उसने चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर इस ट्रोफी पर चौथी बार कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
106 का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी बड़ा नहीं रहा। भारत के खिलाफ मैच में चोटिल होने वालीं एलिस हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 29 रनों की भागीदारी हुई। हीली 22 रन बनाकर सोफी एलेक्स्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद दूसरी सलामी बैटर बेथ मूनी ने 14 रन बनाए। इसके बाद गार्डनर और कप्तान मिग लैनिंग ने कोई और विकेट गिरन दिया और नाबाद 62 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया। गार्डनर 33 रन और लैनिंग 28 पर नॉट आउट रहीं। 

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीता और इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित किया। इंग्लैंड को पहला झटका टैमी ब्यूमोंट के रूप में लगा। वह सिर्फ चार रन बनाकर मीगन शट का शिकार बनीं। उन्होंने सिर्फ चार बनाए। तब इंग्लैंड का स्कोर 18 रन था। 

इंग्लैंड की टीम इस शुरुआती झटके से उबर नहीं पाई। उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। स्कोर में 12 रन ही और जुड़े थे जब एमी जोन्स 4 रन बनाकर रन आउट हो गईं। दूसरे छोर पर डेनियल वॉट खड़ी रहीं और सामने वाले छोर पर विकेटों का गिरना देखती रहीं। नेटली स्कीवर भी सिर्फ एक रन बनाकर एलिस पैरी की गेंद पर विकेटों के सामने पकड़ी गईं। इंग्लैंड के तीन विकेट 41 के स्कोर पर गिर चुके थे। 

वॉट का साथ देने तब कप्तान नाइट उतरीं। दोनों पर यहां से इंग्लैंड को संभालने का दारोमदार था। इसके लिए दोनों ने प्रयास भी शुरू किया। ऐश्ले गार्डनर ने इस साझेदारी को बड़ा होने से रोका। अभी तक टीम को संभाले रखने वालीं वॉट पर रनगति बढ़ाने का भी दबाव था। वह आखिर 43 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। गार्डनर की गेंद में फ्लाइट देखकर वॉट खुद को रोक नहीं पाईं लेकिन उन्हें मनमुताबिक नतीजा नहीं मिला। एलिस विलानी ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। 64 में से 43 रन तो वॉट के ही थे। 

इसके 10 रन बाद ही नाइट भी गार्डनर का शिकार बनीं। उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन सीधा मिडऑफ के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 28 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और एक छक्का लगाया। 

वॉट और नाइट के अलावा कोई भी बैटर दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाईं। 74 के स्कोर पर पांचवां विकेट खोने वाली इंग्लैंड की टीम 105 पर ऑल आउट हो गई।