कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश में अपहरण और लूट का एक सिलसिला : राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी 

कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश में अपहरण और लूट का एक सिलसिला : राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी 

उज्जैन 
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शासन काल में मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदारों को अगवा कर लिया जाता था। मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों को जब अगवा किया तो उस समय मंत्री खुद बन्दूक उठा कर जंगल मे डाकुओं को पकड़ने के लिए निकल पड़ते थे। कांग्रेस कार्यकाल में चरमराई कानूनी व्यवस्था के फलस्वरूप ही जनता ने उन्हें नकार कर सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा को चुना। 

लेखी ने कांग्रेस सरकार के समय हुई घटनाओं के आंकड़े सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश में अपहरण और लूट का एक सिलसिला था। कांग्रेस के समय उज्जैन के पास झिरन्या गांव से कुवें मे से बन्दूकों ओर कारतूस का जखीरा बरामद हुआ था। 26 जनवरी 1996 में जब पावर हाउस का विस्फोट हुआ था, विस्फोट करने वाला पाकिस्तानी आतंकी भी मध्यप्रदेश में रहा था। टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में शामिल व्यक्ति भी भोपाल में ही शरण ले कर बैठा था। उसकी लाश भी मुख्यमंत्री निवास के ठीक बगल में पाई गयी थी। 

आतंकवादी शेरू लाल, करीमुद्दीन हो या आईएसआई एजेंट फारुख सभी मध्यप्रदेश में पाए गए। लालकिले के हमले की गतिविधियों से सम्बन्ध रखने वाला अशफाक एहमद भी सालों तक यही छुपा हुआ था। चैन्नई में अंडमान एक्सप्रेस विस्फोट में शामिल शाहिद खान भी मुरैना में पाया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय कानूनी व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी थी।