जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों से 6576 आवेदन भराए
khemraj morya
शिवपुरी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने हेतु जिले में फार्म भरने का कार्य शुरू हो गया है। जिले में अभी तक किसानों के 6 हजार 576 फार्म भराए जा चुके है। जिसमें हरे रंग के 2350, सफेद रंग के 3864 और 362 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है। जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 331 आवेदन पत्र, पोहरी में 443, कोलारस में 930, बदरवास में 1230, नरवर में 739, करैरा में 967, पिछोर में 1002, खनियांधाना में 934 आवेदन पत्र किसानों के भराए गए।
bhavtarini.com@gmail.com

