IND vs WI: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिवाली से पहले T20 का 'धमाका'

IND vs WI: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिवाली से पहले T20 का 'धमाका'

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट होने जा रहा है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले इकाना स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ क्रिकेट प्रेमियों को टिकट नहीं मिलने से निराशा भी हाथ लगी है.

नवनिर्मित इकाना स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जिसको लेकर पिच, डेस्रिग रूम, जिम, गैलरी कुछ बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है. इकाना स्टेडियम में दो पवेलियन बनाए गए हैं, जिसमें एक नार्थ पवेलियन और दूसरा साउथ पैवेलियन है. साउथ पैवेलियन में इंडियन टीम का ड्रेसिंग रूम और नार्थ वेस्टइंडीज टीम का ड्रेसिंग ड्राइंग रूम है. दोनों ड्रेसिंग रूम के बीच में जिम तैयार किया गया है. जिम में अत्याधुनिक एक्सरसाइज की मशीनें लगाई गई हैं. साथ ही साउथ पैवेलियन में वीवीआइपी लोगों के भी बैठने की व्यवस्था की गई है. साउथ पैवेलियन अति सुरक्षित एरिया बनाया गया है, जहां पर गेट नंबर 3 और गेट नंबर 4 से एंट्री होगी. गेट नंबर 3 से क्रिकेट टीम की बसें और वीआईपी लोगों की कारें ही जाएंगी. गेट नंबर 4 से पैदल प्रवेश होगा.

थर्ड फ्लोर पर 22 कारपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं. टॉप फ्लोर पर साउथ रेजिडेंशियल गैलरी बनाई गई है. नार्थ पवेलियन से क्रिकेट मैच का प्रसारण होगा, जहां पर बीसीसीआई और स्टार टीवी के कैमरे लगे होंगे. इसमें 10 कारपोरेट बॉक्स बनाए गए हैं. इसके अलावा एक वीआईपी लाउंज और दो प्लैटिनम लाउंज हैं.नार्थ पवेलियन में मीडिया के लोगों को बैठाया जाएगा. इकाना स्टेडियम में 50000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इकाना स्टेडियम ने खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जगह-जगह पर मेडिकल हब भी बनाए गए हैं. मेडिकल हब में डॉक्टर और नर्स में तैनात किए जाएंगे. मैच के दौरान आठ एंबुलेंस भी इकाना स्टेडियम में मौजूद रहेगी. स्टेडियम में 6 फ्लड लाइट लगाई गई हैं जो जनरेटर से चलेंगी. पूर्वी स्टैंड पर 22000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है तो पश्चिमी स्टैंड पर 22000 दर्शक बैठकर मैच देखेंगे. सुरक्षा कारणों के चलते मैच में मोबाइल के अलावा चार्जर रुपयों के सिक्के बोतल और खाने-पीने की किसी भी तरह की सामग्री ले जाने पर रोक लगाई गई है. दर्शकों को खाने-पीने का पूरा इंतजाम इकाना स्टेडियम के अंदर ही किया गया है, जो उनको कंसेशन दर पर उपलब्ध होगा.

6 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे स्टेडियम पहुंचेंगे. उसके बाद से ही खेलों के प्रारंभिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. शाम 6:30 पर मैच के लिए टॉस उछाला जाएगा. इसके बाद 7:00 बजे शाम को T20 मैच शुरू होगा.