IS मॉड्यूल: भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके का था प्लान
लखनऊ
आईएस मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के टॉरगेट में प्रयागराज में होने वाला कुंभ-2019 भी था। हालांकि एनआईए ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है लेकिन एनआईए के अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है कि भीड़भाड़ वाले इलाके संगठन के निशाने पर थे। आने वाले दिनों में देश में सबसे ज्यादा भीड़ कुंभ के आयोजन में ही जुटनी है। एसएसपी एटीएस विनोद कुमार सिंह के साथ एक टीम कुंभ पर आतंकी हमले से जुड़ी पूछताछ के लिए एनआईए के साथ दिल्ली में कैंप कर रही है।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि एनआईए के साथ यूपी एटीएस ने अमरोहा, हापुड़ में छापेमारी की। अब तक की पड़ताल में कुंभ पर हमले की तैयारी के संबंध में कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन एसएसपी एटीएस विनोद कुमार सिंह और डिप्टी एसपी अतुल कुमार यादव के साथ एक टीम कुंभ पर हमले के संबंध में पकड़े गए आरोपितों से दिल्ली में पूछताछ कर रही है। गुरुवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा। उस दौरान भी यूपी एटीएस की टीम वहीं मौजूद रहेगी।
सोशल मीडिया से भेजे गए जेहादी विडियो
यूपी में विधानसभा चुनावों के दौरान सामने आए कानपुर के खोरासान मॉड्यूल की तर्ज पर ही हरकत उल हर्ब ए इस्लाम भी काम कर रहा था। संगठन का अमीर 29 वर्षीय मुफ्ती मोहम्मद सोहैल उर्फ हजरात मूलरूप से यूपी के अमरोहा का रहने वाला है। देवबंद से दीनी की पढ़ाई करने के बाद वह दिल्ली में रह रहा था।
एजेंसियों के मुताबिक इस दौरान सोहैल जेहादी वेबसाइट और पेज को फॉलो करने लगा। करीब नौ माह पहले उसे फेसबुक पर विदेश से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके संपर्क में आते ही सोहैल को जेहादी साहित्य व वीडियो भेजकर तैयार किया जाने लगा। खुद रेडिकलाइज्ड होने के बाद सोहैल ने अपने से जुड़े अन्य लोगों को भी संगठन के लिए जोड़ना शुरू कर दिया। विदेशी हैंडलर ने सोहैल को भारत का अमीर बना दिया।