पत्रकारों को निजी बस यात्रा के लिए मिलेंगी सुविधाएं !

पत्रकारों को निजी बस यात्रा के लिए मिलेंगी सुविधाएं !
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राज्य में निजी बसों में पत्रकारों को आवश्यक सुविधाएं देने पर विचार किया जाएगा। [caption id="attachment_162298" align="alignnone" width="300"]Journalists will meet for personal bus travel facilities! govind singh rajpoot[/caption] पूर्व में मध्यप्रदेश में राज्य परिवहन निगम की बसों में पत्रकारों को सीट आरक्षण और यात्रा में रियायत मिलती थी। चूंकि निगम बंद हो चुका है, इसलिए निजी बसों में पत्रकारों को सुविधाएं देने पर विचार करेंगे। इस संबंध में विचार-विमर्श कर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने कहा वर्तमान में ग्रामों से कस्बों के बीच परिवहन सुविधा में कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर किया जाएगा। शहरों के साथ ही ग्रामीण परिवहन पर फोकस करेंगे। इसी तरह बड़े नगरों के मध्य रात्रिकालीन बसें भी चलेंगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेले में वाहनों पर रोड टैक्स छूट 50 प्रतिशत रहेगी। नहीं होने देंगे भ्रष्टाचार मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जनता की राजस्व संबंधी समस्याएं सुलझाने के लिए 16 फरवरी से राजस्व न्यायालय कार्य करेंगे। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। राजस्व अमले को अधिक सक्षम बनाने पर ध्यान देंगे और प्रत्येक स्तर पर भ्रष्टाचार पर रोक भी लगेगी। भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।