प्रतिष्ठित कलर लैब कारोबारी केके अग्रवाल के घर डकैती, आधा दर्जन हथियारबंद

जबलपुर
शहर के पॉश इलाके नेपियर टाउन में हथियारों से लैस बदमाश प्रतिष्ठित कलर लैब कारोबारी केके अग्रवाल के घर डकैती को अंजाम देकर करीब 80 लाख का माल ले गए। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे हुई घटना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आईजी अनंत कुमार सिंह, डीआईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करते हुए डकैतों की तलाश शुरु की। वारदात को अंजाम देने से पहले अग्रवाल परिवार को बंधक बनाकर पीटा और उनकी बहू व नाती को पिस्तौल अड़ाकर मनमाने तरीके से घर की आलमारी व लॉकर खोले। घटना स्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर 14 मई 2016 को शराब कारोबारी राम अवतार गुप्ता के घर रात 3:30 बजे इसी अंदाज में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी।

बताया जाता है कि ओमती थाना क्षेत्र के नेपियर टाउन में रहने वाले केके अग्रवाल के घर पहुंचे करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैतों ने चालाकी से प्रवेश किया और पिस्तौल अड़ाकर अड़ाकर उनकी पत्नी सहित बेटे नितिन, बहू वर्षा एवं नाती तनु को बंधक बना लिया। विरोध करने पर केके अग्रवाल के सिर पर रॉड से हमला कर घायल करने के बाद डकैतों ने कहा कि वे मारपीट या महिला के साथ गलत नहीं करेंगे, चुपचाप आलमारियों की चाबी दे दो। परिजनों को चादर फाड़कर हाथ-पैर बांधने के बाद बदमाशों ने करीब 4-5 लाख नगद व करीब 70 लाख रुपए कीमती जेवरात बैग में रखकर चंद मिनटों में ही वहां से भाग गए।

घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर पूर्व डीजीपी स्वराज पुरी ने पुलिस चौकी बनवाई थी, जो अक्सर बंद रहती है। बताया जाता है नेपियर टाउन में पूर्व डीजीपी का पैतृक निवास है और तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने इसी वजह से वहां पुलिस चौकी स्थापित की जो स्वराज पुरी के सेवानिवृत होने के बाद बंद पड़ी है और उसमें कभी कभार पुलिस कर्मी आते हैं।