KBC 10 में लाचार मां-बाप की ऐसी कहानी आई सामने, बिग बी हो गए इमोशनल
सोनी टीवी पर आने वाला टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' को पिछले सीजंस की तरह ही इस बार भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अमिताभ बच्चन जैसे अद्भुत होस्ट की वजह से शो को देखने के लिए दर्शक हमेशा उत्सुक रहते हैं. शो ने इस सीजन भी टीआरपी रेटिंग्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. अब शो के दसवें सीजन का आखरी पड़ाव आ चुका है. हमने आपको पहले ही बताया था कि शो ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कपिल शर्मा आयेंगे. कपिल के साथ बिग बी का केबीसी का ये एपिसोड काफी मायने में खास होने वाला है.
बिग बी के 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' का ये करमवीर एपिसोड होगा जिसमें कपिल के साथ The Earth Saviours Foundation Gurukul NGO के संस्थापक रवि कालरा भी गेम खेलकर समाजसेवा के लिए धन अर्जित करेंगे. वहीं सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल और बिग बी के सामने रवि कालरा के बारे में एक ऑडियो वीडियो चलाया जाता है जिसमें ये दिखाया जाता है कि कैसे लाचार और बेसहारा बुजुर्गों को रवि कालरा अपने एनजीओ में लेकर आते हैं और उनके रहने से लेकर उनके खाने पीने और तीमारदारी का पूरा ध्यान देते हैं. वहीं रवि ने कई दिल दहला देने वाले किस्से बताये जिसमें बूढ़े मां-बाप को जवान बच्चों ने घर से निकाल दिया. रवि ने एक और दिल दुख देने वाले किस्से को सुनाते हुए कहा कि उनके पास एक ऐसा मामला आया था जिसमें एक शख्स के पिता कोमा में चले गए थे. उस लड़के ने धोखाधड़ी करके अपने पिता का घर बेच दिया. इसके बाद उसने अपना अमेरिका का ग्रीन कार्ड बनवा कर पिता को किराए के कमरे में बंद कर दिया. इतना ही नहीं उस लड़के ने उस कमरे में बड़े-बड़े चूहे छोड़ दिए. यह सुनकर अमिताभ और कपिल इमोशनल हो गए. कपिल शर्मा यह दास्तां सुनने के बाद भावुक हो गए और कहा कि मैं हैरान हूं कि बच्चे अपने मां-बाप के साथ ऐसा कर सकते हैं.