चुपचाप भारत आए इरफान खान, त्रियंबकेश्वर मंदिर में की पूजा?

चुपचाप भारत आए इरफान खान, त्रियंबकेश्वर मंदिर में की पूजा?

पिछले साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जूझ रहे इरफान खान लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। बॉलिवुड में इरफान के फैन्स पिछले काफी समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इरफान 2 दिन के लिए भारत आए थे।

बताया जा रहा है इरफान चुपचाप भारत आए थे और नहीं चाहते थे कि इस बारे में किसी को पता चले। रिपोर्ट्स की माने तो इरफान इस दौरान नासिक के त्रियंबकेश्वर शिव मंदिर में गए और वहां पर उन्होंने पूजा और हवन किया। हालांकि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इरफान किस दिन भारत आए थे लेकिन बताया जा रहा है कि वह केवल 2 दिन के लिए आए थे और उसके बाद लंदन वापस लौट गए।

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं कि दिसंबर से इरफान 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि बाद में इरफान के प्रवक्ता ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था लेकिन यह जरूर बताया था कि दिवाली पर इरफान भारत आएंगे और नासिक में अपने फार्म हाउस पर वक्त गुजारेंगे।