Lenovo Z5s में होगी 10 जीबी रैम, कैमरा सैंपल भी आए सामने
नई दिल्ली
लेनोवो 18 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन Lenovo Z5s लॉन्च करेगी। लॉन्च की तारीख करीब आने के साथ ही कंपनी लगातार एक के बाद एक लगातार कई टीजर्स जारी कर रही है। अब कंपनी ने वीबो पर 4 टीज़र पोस्टर्स पोस्ट किए हैं जिनसे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है। लेनोवो के वाइस प्रेज़िडेंट चैंग चेंग ने लेनोवो ज़ेड5एस के कैमरा सैंपल भी पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों पर वॉटरमार्क है जिससे स्मार्टफोन में एआई मोड होने का पता चलता है। इससे पहले आए टीजर्स से फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड पाई होने का खुलासा हुआ था।
लेनोवो ज़े5एस के टीज़र पोस्टर्स को चेंग और कंपनी के वीबो अरकाउंट पर साझा किया गया है। टीज़र पोस्टर्स से पता चलता है कि लेनोवो ज़ेड5एस में 8 जीबी से ज्यादा रैम होगी, जिससे संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट में 10 जीबी रैम दी जा सकती है। दूसरे टीज़र पोस्टर्स से संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन में गेमिंग के दिवानों के लिए दमदार स्पेसिफिकेशन्स होंगे।
चेंग ने कैमरा सैंपल भी साझा किए हैं जिनसे फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी मिलती है। 3 में से 2 तस्वीरें पोर्ट्रेट मोड में ली गईं हैं। सभी तस्वीरों पर दिख रहे वॉटरमार्क को देखें तो कैमरे में एआई इंटेलिजेंस होने का पता चलता है।
एक दूसरे पोस्टर में उन्होंने दावा किया कि लेनोवो ज़ेड5ए के ट्रिपल कैमरा सेटअप से शाओमी मी 8 फ्लैगशिप से बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। याद दिला दें कि शाओमी मी 8 में 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
बता दें कि अभी ये सभी खबरें व जानकारियां लीक्स व रिपोर्ट पर आधारित हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस बारे में आधिकारिक जानकारी देगी। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो ज़ेड5एस में 6.3 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.7x74.5x7.8 मिलीमीटर लिस्ट किया गया।