Lingerie Shopping: जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान

Lingerie Shopping: जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान

लॉन्जरी के चुनाव को लेकर अभी तक हमारे समाज में ज्यादा जागरूकता नहीं है। अगर आप अपने लिए अंडर गार्मेंट्स खरीदने जा रही हैं तो बिना संकोच के सही लॉन्जरी ही चुनें। इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट रह सकें। यहां है आपके लिए ऐसे ही कुछ काम के टिप्स...

सही साइज की ही लॉन्जरी चुनें
अपने शरीर को लेकर शर्माने या झिझकने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी ब्रा, पैंटी, नाइटवेअर जैसी चीजों की साइज पता होनी चाहिए। लॉन्जरी खरीदने से पहले अपने शरीर के लिए क्या फिट रहेगा, इस पर विचार करें और इसके बाद ही लांजरी का चयन करें। ध्यान रहे कि आकार सही होना इसलिए जरूरी है ताकि आप इन्हें लेकर कंफर्टेबल रह सकें।

रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें
अगर किसी खास ड्रेस के साथ पहनने के लिए आप लॉन्जरी खरीद रही हैं तो आपको रंगों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ ऐसे कलर्स हैं जैसे ब्लैक, वाइट और पिंक जिनके लांजरी का इस्तेमाल ज्यादातर कपड़ों के साथ हो सकता है।

अपने कंफर्ट का जरूर रखें ध्यान
लॉन्जरी खरीदते वक्त आपको अपने कंफर्ट का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आज कल कई तरह के ट्रेंड मार्केट में हैं, लेकिन आप किस तरह के अंतर्वस्त्रों के साथ सहज महसूस करती हैं, उन्हीं का चयन करें। अगर आप किसी खास शेप या डिजाइन को लेकर सहज नहीं हैं तो उन्हें पहनना सिर्फ ट्रेंड में होने के कारण बिल्कुल जरूरी नहीं है।