पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने किया ध्वजारोहण
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई आकर्षक प्रस्तुतियाँ
Syed Javed Ali
मण्डला - आजादी का पर्व आज देशभक्ति और गरिमा के साथ जिला मुख्यालय के स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् तिरंगे को सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान गाया गया। मध्यप्रदेश गान के पश्चात् मुख्य अतिथि ने केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। डॉ. जटिया ने समारोह में शामिल सभी 14 दलों के परेड का निरीक्षण किया। हर्ष फायर के पश्चात् अपने सधे कदमों से जिला बल, होमगार्ड, शौर्या दल, स्काऊड गाईड, रेड क्रास आदि दलों ने शानदार मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्षन किया। मंच के सामने गुजरते हुए इन दलों ने उपस्थित जन समूह को राष्ट्र भक्ति, एकता और अनुशासन का संदेश दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने स्वतंत्रता दिवस के लिए मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया।
सांस्कृतिक गतिविधियों में दिखा देश के शौर्य की झलक -
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन कार्यक्रमों में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर चंद्रयान-2 जैसे भारत के शौर्य एवं उपलब्धियों की झलक दिखाई गई। ज्ञानदीप उमावि., निर्मला उमावि., रानी अवंती बाई उमावि. एवं भारत ज्योति विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की उपस्थित समुदाय ने ताली बजाकर सराहना की। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रारंभ में 14 स्कूलों के बच्चों ने बैंड की धुन पर आकर्षक पीटी परेड का प्रदर्शन किया। समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों के लिए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें बाढ़ आदि के दौरान लोगों की जान बचाने वाले शासकीय सेवक भी शामिल थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सम्पतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, 35वीं बटालियन के कमांडेड राजेश हिंगड़कर, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय, राजेश जयसवाल, अभिलाष तिवारी, रश्मि वाजपेयी तथा प्रीति दुबे ने किया तथा समारोह में सबके योगदान और अतिथियों की गरिमा में उपस्थिति के लिए आभार प्रदर्शन अपर कलेक्टर मीना मसराम ने किया।