अब तक के प्रशासनिक कार्यकाल में मंडला सबसे यादगार - अनय द्विवेदी
विदाई समारोह में बोले स्थानांतरित कलेक्टर अनय द्विवेदी
Syed Javed Ali
मण्डला - मेरे अब तक के प्रशासनिक कार्यकाल में मैंने अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न पदों पर कार्य किया है। मण्डला का कार्यकाल उन सब में सबसे यादगार रहेगा। उक्त संबोधन कलेक्टर अनय द्विवेदी ने अपने विदाई समारोह में कहे। उन्होंने जिले के सफल एवं शांतिपूर्णं निर्वाचन सम्पन्न होने पर पूरी टीम को बधाई दी। श्री द्विवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने काम के प्रति गम्भीर हैं। मेरे हर निर्देश एवं आदेश का पालन उन्होंने मेरी अपेक्षाओं के अनुरूप किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ पुलिस एवं मीडिया के सकारात्मक सहयोग की भी तारीफ की।
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा निर्वाचन के दौरान की गई तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुभव एवं उनके सकारात्मक व्यवहार के बारे में चर्चा की। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्वीप गतिविधियों के लिए उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री रावत के कार्य प्रणाली एवं उनकी कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

श्री जटिया ने कलेक्टर अनय द्विवेदी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाऐं दी। विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कलेक्टर के रूप में निर्वाचन के दौरान श्री द्विवेदी से मिले सहयोग के लिए आभार जताया। अपर कलेक्टर एमके ठाकुर ने कलेक्टर अनय द्विवेदी की कार्यशैली एवं उनके प्रशासनिक कौशल की प्रशंसा की। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने स्वीप की गतिविधियों के दौरान कलेक्टर से लीडर के रूप में मिले शानदार अनुभव एवं सीख के बारे में चर्चा की। उन्होंने श्री द्विवेदी की स्पोर्ट्समैन स्पीरीट की भी तारीफ की।
अपने विदाई संबोधन के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अपने विनोदी स्वभाव से उपस्थित अधिकारियों को खूब हंसाया। वहीं नवागत कलेक्टर श्री जटिया को सभी अधिकारियों से सकारात्मक सहयोग मिलते रहने का भरोसा भी दिलाया। इससे पहले उप सचिव के रूप में स्थानांतरित श्री द्विवेदी का सभी अधिकारियों ने पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। विदाई समारोह कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर आशा कुसरे, श्री कोचर, सभी एसडीएम तथा जिला प्रशासन के सभी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक रामकुमार उईके ने किया।