मण्डला पुलिस ने किया ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश
आरोपी ट्रक चोरी की 6 वारदातों को दे चुके है अंजाम
आरोपी मंडला, जबलपुर व बालाघाट में 1 - 1 और सिवनी में 3 ट्रक कर चुके है पार
पंजीबद्ध अपराध -
1. थाना महाराजपुर जिला मण्डला अपराध क्र. 191/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 21.06.2020)
2. थाना आधारताल जिला जबलपुर अपराध क्र. 221/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 21.02.2020)
3. थाना वारासिवनी जिला बालाघाट, अपराध क्र. 75/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 12.02.2020)
4. थाना सिवनी जिला सिवनी अपराध क्र. 147/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 01.03.2020)
5. थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी अपराध क्र. 393/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 20.03.2020)
6. थाना लखनादौरान जिला सिवनी अपराध क्र. 307/2020 धारा 379 भादवि (घटना दिनांक 21.06.20)
गिरफ्तार आरोपी -
1. सचिन नाग पिता नारायण नाग उम्र 40 वर्ष निवासी सी टाईप, धनवंतरीनगर थाना संजीवनी नगर जिला जबलपुर ।
2. कपिल पिता स्व. बालकदास रंगारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खारी थाना बरघाट जिला सिवनी
3. सुनील चक्रवर्ती पिता बलीराम चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रेचना थाना उगली जिला सिवनी
घटना का विवरण -
दिनांक 22.06.2020 को फरियादी पूरनलाल तेकाम निवासी महाराजपुर द्वारा थाना महाराजपुर पर सूचना दी गई उनके ट्रक क्र. एमपी 20 एचबी 1223 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले गया है । उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा विशेष टीम का गठन कर तत्काल नाकाबंदी कर ट्रक एवं अज्ञात चोर का पता लगाने के लिये निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन पर गठित विशेष टीम तथा थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिलें में की गई नाकाबंदी तथा पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को देखते हुए अज्ञात चोर ट्रक को ग्राम डुंगरिया के आगे सुभरिया घाट पर लावारिस हालत में छोड कर मौके से फरार हो गये थे। थाना महाराजपुर के अपराध क्र. 191/2020 धारा 379 भादवि में पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को मौके से जप्त कर अज्ञात चोरों की तलाश पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा ट्रक चोरी की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपराध की पतारसी के लिये गठित की गई विशेष टीम को अज्ञात चोर की गिरफ्तार के हरसंभव प्रयास करते हुए प्रकरण का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के निर्दशन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में जिला सायबर सेल प्रभारी उमेश यादव, आर. सुरेश भटेरे तथा महाराजपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों से सीसीटीव्ही फूटेज प्राप्त कर सूक्ष्मता से अध्ययन करते हुए सायबर सेल की टीम द्वारा किये गये तकनीकी अनुसंधान से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संदेही सचिन नाग निवासी सी टाईप, धनवंतरीनगर थाना संजीवनी नगर जिला जबलपुर, कपिल रंगारे निवासी ग्राम खारी थाना बरघाट जिला सिवनी तथा सुनील चक्रवर्ती निवासी ग्राम रेचना थाना उगली जिला सिवनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त तीनों संदेहियों द्वारा दिनांक 21.22.06.20 की दरमियानी रात को ट्रक चोरी करना तथा पुलिस की नाकांबदी को देखकर ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर अपनी कार से मौके से भाग जाना कबूल किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त काले रंग की टाटा जेस्ट कार को जप्त किया गया है। आरोपियों नें पुलिस को पुछताछ में बताया की ये लोग अपनी कार से शहर में घुमते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक अथवा चार पहिया वाहन को चिन्हित करते है तथा मौका मिलते ही वाहन को चोरी करके मौके से भाग जाते है। इनका एक साथी अपनी कार में चोरी किये गये वाहन के आगे आगे रास्ता देखते हुए चलता है तथा पुलिस की नाकाबंदी या चेकिंग दिखाई देने पर पीछे से आ रहे अपने साथीयों को सतर्क कर देता था जिससे ये लोग अभी तक पुलिस कि गिरफ्त में आने से बचे हुए थे। प्रदेश के अलग अलग जिलों में ट्रक चोरी की घटना घटित करने वाले गिरोह के इन सदस्यों द्वारा पुलिस से पुछताछ में मण्डला के अतिरिक्त थाना वारासिवनी जिला बालाघाट, थाना आधारताल जिला जबलपुर, थाना सिवनी जिला सिवनी, थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी, थाना लखनादौन जिला सिवनी में भी पिछले कुछ समय में इसी प्रकार ट्रक चोरी की वारदात करना कबूल किया गया है। मण्डला पुलिस द्वारा संबंधित थानों को भी इन आरोपियों के बारे में सूचना देकर इनके द्वारा चोरी किये गये वाहनों को बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है जिसमें अभी तक इनके विरुद्ध चोरी और धोखाधडीं के भी अपराध जिला सिवनी में पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी बारिकी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान -
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ए.व्ही. सिंह, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक प्रकाश गडरिया, सायबर सेल प्रभारी उनि उमेश यादव, उनि सुशील पटेल, उनि प्रहलाद मर्सकोले, आर. सुरेश भटेरे, आर. संदीप की महत्वूपर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।