माओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, BSF के दो जवान शहीद

कांकेर छत्तीसगढ़ के कांकेर में माओवादियों ने हिंसा की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने पखांजुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं. आईईडी ब्लास्ट के बाद रूक-रूक कर फायरिंग की खबर है. फायरिंग दोनों ओर से हो रही है. दावा किया जा रहा है कि फायरिंग में कुछ माओवादी मारे गए हैं. कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ताड़वाली के जंगल में घटना हुई है. बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए है. शहीद जवानों का नाम संतोष लक्ष्मण और नित्यन्दन नायक बताया जा रहा है. बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक जवान बाइक पर सवार होकर निकले थे. इसी दौरान वे माओवादियों द्वारा प्लांट आईईडी की चपेट में आ गए. इसमें जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में फायरिंग भी चल रही है. इसलिए टीम को बैकअप भेजा गया है.