kamlesh pandey
छतरपुर। छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के इसी क्रम में बुधवार को विशाल शंखनाद रैली का आयोजन किया गया। गल्लामण्डी से शुरू हुई शंखनाद रैली छत्रसाल चौराहे आयी जहां एडीएम को मांगों का ज्ञापन दिया गया इसके बाद यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची और मेला ग्राउण्ड में समाप्त हुई। रैली में भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।
[caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]

 bhavtarini[/caption]
मेडिकल संघर्ष समिति के संयोजक राजू सरदार ने बताया कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग जायज है और इस मांग को लगातार हर मंच से सरकार तक रखा जा रहा है। जिला अस्पताल बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है फिर भी यहां के जनप्रतिनिधि समस्याओं को हल कराने में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे न ही यहां के जनप्रतिनिधि समस्याओं को मुख्यमंत्री तक सटीक ढंग से पहुंचा रहे हैं। महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं के साथ-साथ जिला अस्पताल की मशीनों को चालू कराने और स्टाफ की व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों लेकर गल्लामण्डी से शाम 4 बजे शंखनाद रैली शुरू हुई। यह रैली जब छत्रसाल चौक पहुंची तो एडीएम डीके मौर्य को यहां ज्ञापन दिया गया। इसके बाद मेलाग्राउण्ड में रैली समाप्त हुई। रैली में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं व युवा साथी शामिल हुए।