कांग्रेस को एकजुट करने बैठक

कांग्रेस को एकजुट करने बैठक
surendra tripathi उमरिया, प्रदेश में 15 सालों से वनवास काट रही कांग्रेस को फिर से एकजुट करने का प्रयास उमरिया जिले में करने आये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील बजाज जिले भर के कांग्रेसियों को एकत्रित कर सिन्धी धर्मशाला में बैठक कर कहे कि इस बार हम शिवराज सिंह को बाहर कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे | उमरिया जिला मुख्यालय स्थित सिन्धी धर्मशाला में जिले भर के कांग्रेसियों की हुई बैठक सभी टिकट के दावेदार भी मौजूद रहे रहे लेकिन मानपुर विधानसभा 90 से टिकट की दावेदारी कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह और उनके समर्थकों का कहीं पता नहीं रहा वहीँ इस बैठक में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और उमरिया जिले के प्रभारी बनाये गए सुनील बजाज के सामने अपने दर्द का बयान किया | सुनील बजाज भी स्वीकार करते हुए कहे कि आज इस बैठक में हमारे हजारों कार्यकर्ता आये कार्यकर्ता तो हैं लेकिन 15 सालों से उनको काम नहीं दिया जाता है आज कार्यकर्ता दुखी है कि 15 साल से यहाँ पर कोई काम नहीं मिला, किसी ने नहीं पूंछा, दिल्ली से भी लोग आते हैं उनको नहीं पूंछते हैं, यहाँ पर वर्कर को दबाया जाता है, जबरन कहलवाया जाता है कि हम यह काम करेंगे और अगर यह नहीं करेंगे तो यह होगा | हम एक पोलिंग बूथ पर 20 – 20 आदमी तैयार करेंगे पूरा महीना, हम एक भी पोलिंग बूथ को नहीं छोड़ेंगे, 1 नवम्बर से लेकर चुनाव तक हम इनके पोल खोलेंगे, दिखाएँगे सडकों का हाल, दिखाएँगे किस नंबर पर वन हैं, क्राईम में नंबर वन, बदमाशी में नंबर वन, रैप के मामले में नंबर वन, किसानों की आत्म ह्त्या के मामले में नंबर वन, किस चीज में नंबर वन हैं वह देखना चाहते हैं, शिवराज सिंह को हम उठा कर बाहर बैठाने के लिए आये हैं, वापस हमारी कोशिश है कि कांग्रेस पार्टी यहाँ पर सरकार बनायेंगी और सारे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बनायेंगे | अब देखना है कि 15 सालों से भाजपा का गढ़ बनी उमरिया जिले में कांग्रेस फिर से सेंध लगा पाती है या नहीं या फिर आपसी लड़ाई में उमरिया जिले की सीट गंवाती है |