ने देखा संगीतमय फव्वारा देख हर्षित हुए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य

रायपुर, हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने कल शाम नया रायपुर के राजधानी सरोवर में संगीतमय फव्वारे और लेजर शो का आनंद लिया। दंतेवाड़ा, कोरिया, कोरबा, राजनांदगांव और धमतरी जिले से आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के करीब 500 प्रतिनिधियों ने बेहद कौतुहल से मंत्रालय (महानदी भवन) के नजदीक स्थित राजधानी सरोवर में इस रंगारंग शो का लुत्फ लिया। नई राजधानी अटल नगर के इस नए आकर्षण की शुरुआत इसी साल 26 जून को हुई है। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्य 10 जुलाई से लगातार राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आ रहे हैं। दंतेवाड़ा, कोरिया, कोरबा, राजनांदगांव और धमतरी जिले के संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने दो दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान जंगल सफारी, मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पुरखौती मुक्तांगन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया।