शाहपुर में जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या

पटना
पटना से सटे शाहपुर थाना इलाके में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला सरारी पावर ग्रिड के पास की है. मृतक गन्ने का रस बेचने वाला दुकानदार था. जानकारी के मुताबिक हत्यारे दो की संख्या में थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. गन्ना दुकानदार को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये.

गोली लगने से दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दरियापुर के रहनेवाले बिरजू चौहान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक रोज जूस बेचने खगौल जाता था. रविवार को भी वो दुकान जा रहा था इस दौरान अपराधियों ने एकांत में देखकर बिरजू की हत्या कर दी.

बताया जाता है कि गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ नेउरा में रहता था और वहीं गन्ना के रस बेचने का कारोबार करता था. घटना के पीछे का कारण गांव का झगड़ा बताया जाता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.