Mhow में अस्पताल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला दंपती का शव

Mhow में अस्पताल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला दंपती का शव

महू
 शहर के गेटवेल अस्पताल में गुरुवार सुबह एक दंपती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार मरीज लीलाबाई का शव पलंग पर पड़ा था और उनके पति कमरे के अंदर फांसी पर लटके मिले। सुबह 6 बजे जब अस्पताल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दंपती के परिजनों को दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। दंपती के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे, उन्होंने वहां हंगामा किया और अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत होने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी, लेकिन पुलिस द्वारा जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ पाएगी।