Micromax Bharat 5 Infinity Edition और Bharat 4 Diwali Edition लॉन्च, कीमत रु 4249 से शुरू

Micromax Bharat 5 Infinity Edition और Bharat 4 Diwali Edition लॉन्च, कीमत रु 4249 से शुरू

नई दिल्ली
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने दो नए ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Bharat 5 Infinity Edition और Bharat 4 Diwali Edition लॉन्च किए हैं। भारत 5 इनफिनिटी एडिशन की कीमत 5,899 रुपये और भारत 4 दिवाली एडिशन की कीमत 4,249 रखी गई है। जहां भारत 5 पहले से ही ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, वहीं भारत 4 दिवाली एडिशन की बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी।

ये दोनों नए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलते हैं। 4G VoLTE सपॉर्ट वाले इन फोन्स में लॉन्च ऑफर के तहत रिलायंस जियो 25 जीबी 4जी डेटा दे रहा है। इसके अलावा कस्टमर्स को 198/299 रुपये के रिचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्ट डेटा भी दिया जाएगा।

Bharat 5 Infinity Edition के स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 18:9 फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात की जाए कैमरे की तो 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Bharat 4 Diwali Edition के स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 1 जीबी रैम के साथ फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का रियर और एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2000mAh की बैटरी लगी है।