Nubia Red Magic Mars हुआ लॉन्च, 10जीबी रैम से मिलेगा बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस

नई दिल्ली
ZTE Nubia ने हाल ही में Red Magic Mars नाम से अपना लेटेस्ट गेमिंग फोन लॉन्च किया है। फिलहाल इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह फोन 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 10जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आता है। फोन की कीमत 2699 युआन से लेकर 3999 युआन तक है। भारतीय रुपये में अगर कहे तो इस बेहतरीन गेमिंग फोन की कीमत 27,430 रुपये से लेकर 40,590 रुपये तक है। चीन में फोन की ऑनलाइन बिक्री 7 दिसम्बर से शुरू होगी।
बात अगर न्युबिया रेड मैजिक मार्स के फीचर की करें तो फोन में 2160x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही बेहतरीन गेमिंग ऑडियो के लिए फोन में DTS 7.1 ऑडियो दिया गया है। फोन में ड्यूल हीट पाइप के साथ कन्वेक्शन कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है जो हेवी गेमिंग के दौरान बढ़ने वाले फोन के तापमान को काबू में रखेगा।
गेमिंग के अलावा फोन से बेहतरीन फोटो भी क्लिक किया जा सकता है। इसके लिए न्युबिया रेड मैजिक मार्स के रियर में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में वाइड ऐंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में फेस अनलॉकिंग का भी फीचर दिया गया है।
ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड रेड मैजिक ओएस 1.6 पर चलने वाले इस फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो अड्रीनो 630 जीपीयू के साथ मिल के काम करता है। बिना रुके देर तक गेमिंग के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 3800 mAh की बैटरी दी गई है।