MP, छत्तीसगढ़ में आज मंत्रियों की ताजपोशी

MP, छत्तीसगढ़ में आज मंत्रियों की ताजपोशी

भोपाल 

राजस्थान के बाद आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों का फैसला कर लिया है, जिसके बाद आज दोपहर दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण होगा. 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आए थे, तीनों राज्य में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को मात दी थी.

छत्तीसगढ़ में 10 मंत्री लेंगे शपथभूपेश बघेल के अनुसार, मंत्रिमंडल की सूची में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. मुख्यमंत्री बनने की रेस में रहे कांग्रेस नेता चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे. चरणदास महंत सक्ति से विधायक हैं. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कुल 10 मंत्री शपथ लेंगे. 
छत्तीसगढ़ में भी आज शपथ
मध्य प्रदेश के अलावा आज छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को ही शपथ ले ली थी. लेकिन मंत्रिमंडल आज शपथ लेगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया था. भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान के साथ मंत्रियों के नाम पर चर्चा की. 
 राहुल के साथ किया मंथन
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 11 दिसंबर को नतीजे आए थे. इनमें कांग्रेस को 114, भारतीय जनता पार्टी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इस प्रकार कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है. काफी लंबे मंथन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कमान दी.
निर्दलीय भी बनेंगे मंत्री
कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पिछले दो दिन से कमलनाथ राजधानी दिल्ली में डेरा डालकर बैठे हुए थे, यहां उन्होंने पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल पर चर्चा की. सूत्रों की मानें, तो कमलनाथ के मंत्रिमंडल में कुछ निर्दलीय विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.