बुजुर्ग दादा से वोट कराकर, पोते ने किया अपने मत का आगाज़ !

बुजुर्ग दादा से वोट कराकर, पोते ने किया अपने मत का आगाज़ !

 

हरदा।  मतदान केंद्र ग्राम देवतलाव,विधानसभा निर्वाचन (135 हरदा) में एक पोते ने अपने 80 वर्षीय बुजुर्ग दादा को व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान कराया। इसके साथ ही लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहूति स्वरूप पोते ने भी स्वयं का पहला वोट डाला । 

 

देवतलाव के रेवाशंकर जी पटेल को उनका पोता सुजीत प्रकाश पटेल(18 वर्ष) आज व्हीलचेयर से देवतलाव के आंगनवाड़ी केंद्र पर लेकर गया। दादाजी द्वारा मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के सुजीत ने अपने जीवन का पहला मतदान किया।