CM ने किया डायरी-कैलेण्डर का विमोचन

CM ने किया डायरी-कैलेण्डर का विमोचन

भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मंत्रालय में सरकारी कैलेण्डर का विमोचन किया। इसके बाद उन्होंने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की। वे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की भी समीक्षा करेंगे।

मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी डायरी-कैलेण्डर का विमोचन किया। इस बार का कैलेण्डर कला और कलाकारों पर आधारित है। इसमें प्रदेश की प्रमुख कलाओंं को दिखाया गया है। डायरी कैलेण्डर में इस बार कमलनाथ या मंत्रियो के फोटो नहीं रखे गए है।  मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की। 

इस बार सरकार कृषि कर्ज माफी और वचन पत्र के वादों को पूरा करने के लिए तथा 31 मार्च तक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट ला सकती है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर प्रेजेंटेशन दिया। पांच जनवरी को होंने वाली कै बिनेट बैठक में भी अनुपूरक बजट को लेकर प्रस्ताव लाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ राष्टÑीय रोजगार गारंटी योजना की भी समीक्षा करेंगे।