नर्मदा भक्त हैं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति

नर्मदा भक्त हैं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति
नरसिंहपुर। कांग्रेस के गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति के विंधानसभा अध्यक्ष बनने पर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बधाई दी है। Narmada devotees are Assembly Speaker NP Prajapati www.wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com चर्चा में उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय। उन्होंने कहा कि वह नर्मदा भक्त हैं और आश्रम से भी गहरा लगाव रहा है। बहुत दिनों से यहां कुछ हो नहीं रहा था, लेकिन अब उम्मीद है कि विकास में कोई कसर नहीं रह जाएगी। इससे पहले एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, कोई कहता नहीं था कि वह जीतेंगे, लेकिन वह सफल हो गए। [caption id="attachment_163417" align="alignnone" width="150"]Narmada devotees are Assembly Speaker NP Prajapati subodhanand ji[/caption] वहीं सुबोधानंद महाराज ने कहा कि एनपी प्रजापति लंबे समय से आश्रम से जुड़े हैं। इनके पिता संतराम भी भक्त थे। उनको जीतना ही था, क्योंकि गुरु आज्ञा और आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ा था।