सैमसंग का मुड़ने वाला फोन गैलेक्सी फोल्ड हुआ लॉन्च
Samsung ने 20 फरवरी को सैन फ्रैंसिस्को में अपने Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। Galaxy Fold नाम से लॉन्च हुए इस फोन को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान पेश किया गया। सैमसंग का यह फोन कई मायने में बेहद खास है। बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस फोल्डेबल फोन का 5G वेरियंट भी पेश करेगी। आइए जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में क्या कुछ खास है।
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले मौजूद है। फोन को फोल्ड करने पर यहां आपको 4.6 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं इसे खोलने पर आपको 7.3 इंच का QXGA+(QHD+) डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा जो फोन को एक टैबलेट का रूप दे देता है।
एक साथ कई ऐप पर कर सकेंगे काम
Samsung Galaxy Fold फोन थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग की सहूलियत देगा। यानी, यूजर एक ही समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन में जाने के लिए फोन में App Continuity फीचर है। फोल्डेबल फोन में हर स्क्रीन स्वतंत्र रूप से काम करेगी।
हिंज की मदद से फोल्ड होगा डिस्प्ले
गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन को फोल्ड करने के लिए हिंज का इस्तेमाल किया गया है। हिंज को काफी बारीकी से प्लेस किया गया है जिससे कि यह डिस्प्ले पर जरा भी नजर नहीं आता। इसके साथ ही यूजर्स इस हिंज के कलर को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
6 कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी फोल्ड
सैमसंग के फोल्डेबल फोन Galaxy Fold में कुल 6 कैमरे होंगे। फोन के बैक में 16MP+12MP+12MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन में एक 10MP का सेल्फी शूटर मौजूद है। साथ ही इसके 7.3 इंच के डिस्प्ले पर भीतर की तरफ 10MP+8MP के दो कैमरे मौजूद हैं।