दादी के रोल में थे अली असगर, महिला समझकर लोग करने लगे छेड़छाड़
नई दिल्ली
टीवी एक्टर अली असगर ने कॉमेडी की दुनिया में काफी नाम कमाया है. उन्होंने कपिल शर्मा के शो में दादी के नाम से अपनी पहचान बनाई. वे महिला के गेटअप में नजर आते हैं. लेकिन एक शादी समारोह में इसी गेटअप के कारण उनके साथ एक दिलचस्प वाकया हो गया.
अली को आज भी फैन्स ‘दादी’ के नाम से जानते हैं. अली ने बताया कि एक बार कुछ मनचलों ने उन्हें लड़की समझकर छेड़ दिया था. हाल ही में अली अपने शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान अली ने बताया कि लड़की बनकर सेट पर काम करने में उन्हें काफी कंफर्टेबल फील होता था. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनके इस कैरेक्टर ने उन्हें जीवन में क्या सीख दी.
इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस फिनाले के लायक नहीं मानते दीपक ठाकुर
अली ने बताया कि एक बार वे दिल्ली की एक वेडिंग में गए थे. इस दौरान कुछ लोग शराब पिए थे. इसके बाद वे लोग उन्हें लड़की समझकर छेड़ने लगे. वह अली के चेस्ट पर हाथ रखने लगे. उनकी टीम में एक लड़की भी थी. उसने अली को बचाने की कोशिश की. अली ने बताया कि वे लड़की की मदद से वहां से निकल सके.
इसके अलावा अली ने बताया कि एक बार वह शो ‘ड्रामा कंपनी’ का शूट कर रहे थे. इस दौरान सुगंधा मिश्रा और जैकलीन फर्नांडीस भी वहां थी. तभी जैकलीन का माइक उतर गया और नीचे गिर गया. ऐसे में जैकलीन ने मुझसे कहा कि क्या आप मेरा माइक लगा देंगे? मैंने जवाब में कहा- ‘मैं मर्द हूं.’