PM मोदी के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने किया द्वीट, लिखा- 'किसानों से मिलकर फर्क खुद महसूस करेंगे'

PM मोदी के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने किया द्वीट, लिखा- 'किसानों से मिलकर फर्क खुद महसूस करेंगे'

रायपुर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है, पीएम मोदी अपने इस दौरे से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ प्रवास पर उनसे ना मिल पाने का जिक्र किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे खेद है कि आज बजट पेश करने के कारण मैं उनके स्वागत के लिए नहीं जा पाऊंगा.अगर जाता तो उन्हें स्वयं यहां के किसानों से मिलवाता. उम्मीद करता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसानों से भी मिलेंगे और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीख बदलने दो बार पत्र भी लिखा. पत्र में सीएम ने बजट सत्र का जिक्र करते हुए लिखा था कि उन्हे 8 फरवरी यानी शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 का बजट पेश करना है. वे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने चाहते हैं लेकिन बजट सत्र के कारण वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में एक तरह से पीएम नरेंद्र मोदी तंज भी कसने की कोशिश की है.