PM मोदी के प्रयागराज दौरे पर अखिलेश का तंज- कल्पवासी तो सब चले गए अब यहां आने का क्या फायदा
प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जब सभी संत और कल्पवासी यहां से चले गए तो ऐसे में प्रधानमंत्री के यहां आने का क्या फायदा है।
अखिलेश ने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप बीजेपी सरकार को करारा जवाब दें। बूथ सैनिक बनकर बीजेपी की हार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा नौजवान सोच समझ कर वोट की मशीन दबाएं और नए नेता का चुनाव करें तभी खुली हवा में देश का नौजवान किसान सांस ले सकता है।
बता दें कि, अखिलेश यादव शनिवार को प्रयागराज दौरे पर थे। इस दौरान वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश के घर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने योगी सरकार से उन्होंने 1 करोड़ मुआवजे की मांग की।