PM मोदी बोले थे- बाबूलाल गौर-एक बार और, तब क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव

PM मोदी बोले थे- बाबूलाल गौर-एक बार और, तब क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव

भोपाल            
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने कहा है कि पार्टी अगर इस बार भी उन्हें टिकट देगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. इस बीच, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 177 उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद सोमवार को 17 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी. इस नई सूची में भी भोपाल की गोविंदपुरा सीट को होल्ड पर रखा गया है और सारा पेंच इसी पर आकर फंस गया है. बीजेपी की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली सीट पर बाबूलाल गौर  10 बार से विधायक हैं. इसी मसले पर आजतक ने उनसे बात की. गौर ने साफ कहा कि हाल ही में कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भोपाल आए पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था 'बाबूलाल गौर, एक बार और'. ऐसे में जब पीएम का आशीर्वाद मिल गया तो वो चुनाव क्यों नही लड़ेंगे. गौर ने कहा कि बीजेपी से टिकट मिला तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि गोविंदपुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. टिकट न मिलने पर बगावत करने के सवाल पर गौर ने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें शून्य से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया उसके खिलाफ वह बगावत कैसे करेंगे.  

दूसरी सूची में भी गोविंदपुरा का नाम नहीं
बाबूलाल गौर के तीखे हमलों की आशंका से घबराई बीजेपी अभी तक गोविंदपुरा सीट पर प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर नाम तो कई नेताओं के आए लेकिन गौर परिवार की परम्परागत सीट पर किसी और को उम्मीदवार बनाने की हिम्मत अभी तक पार्टी फिलहाल नहीं कर पाई है. बता दें कि हाल ही में गोविंदपुरा सीट पर गौर परिवार के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था और बाबूलाल गौर या फिर उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिए जाने की मांग की थी.