कांग्रेस में बाहरी को टिकट पर बढ़ा असंतोष, भारी पड़ सकती है नाराजगी

कांग्रेस में बाहरी को टिकट पर बढ़ा असंतोष, भारी पड़ सकती है नाराजगी

भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो टूक कह चुके हैं कि चुनाव के समय ऊपर से टपकने वाले पैराशूट वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा| लेकिन प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अन्य दलों से आये नेताओं को टिकट का वादा किया है, और इनमे से अधिकतर के टिकट फाइनल भी माने जा रहे हैं| ऐसे में स्थानीय नेताओं और टिकट के दावेदारों में असंतोष की स्तिथि पनप रही है|  टिकट बंटवारे से पहले ही कई नेता और कार्यकर्ता तो प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के सामने नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस में यह बात फैल गई है कि खनन माफिया से जुड़े रहे लोगों को भी टिकट मिलेंगे। इसको लेकर भी असंतोष फैल रहा है| पन्ना, रीवा और बुंदेलखंड में दूसरे दलों से आए नेताओं को लेकर पार्टी में रोष है। रीवा में सपा से आए पुष्पराज सिंह को सेमरिया सीट से टिकट देने की बात चल रही है। इसका स्थानीय स्तर पर विरोध सामने आ रहा है। वहीं, बसपा में रहे महेंद्र वर्मा को पन्ना में टिकट देने की चर्चा है।

दूसरी पार्टियों से आए महाराजपुर में चरण सिंह यादव, निवाड़ी में ब्रजेंद्र कुमार व्यास, रीवा में अभय मिश्रा, रेणु शाह, जीएल पटेल समेत 50 से ज्यादा नेताओं को टिकट देने की खबरों से कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। इसके अलावा विजयराधौगढ़ से पद्मा शुक्ला का टिकट भी तय माना जा रहा है|  उम्मीदवारों के पैनल में ऐसे लोगों के नाम आ रहे हैं, जो दूसरे दल छोड़कर आए हैं। ऐसे में पार्टी हाईकमान को असंतोष थामना मुश्किल हो रहा है|