आचार संहिता उल्लंघन: थाने में बंद हो गया चलित अस्पताल

आचार संहिता उल्लंघन: थाने में बंद हो गया चलित अस्पताल
rajesh dwivedi सतना । गांव-गांव घूम कर लोगों का इलाज करने वाला चलित अस्पताल थाने में बंद हो गया है। अस्पताल की सेहत में यह खराबी चुनावी मौसम में बह रही आचार संहिता उल्लंघन की हवा के कारण आई है। फिलहाल पुलिस उसकी देखरेख कर रही है। जानकारी के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमुना में ग्रामीणों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पहुंचा चलित अस्पताल खुद बीमार पड़ गया है। चलित अस्पताल को पुलिस द्वारा ताला थाने ले जाया गया है। यह अस्पताल सीएसआर मद से सांसद गणेश सिंह द्वारा शुरू कराया गया था। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन एवं वोकार्ड फाउंडेशन के सहयोग से चल रहा यह चलित अस्पताल पिछले कई महीनों से गांवों में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाएं ग्रामीणों को दे रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चलित अस्पताल रामपुर के जमुना गांव पहुंचा तो किसी ने कांग्रेस नेता एवं विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह गिनी को इसकी सूचना दे दी। गिनी समर्थकों समेत चलित अस्पताल की तलाश में निकले तो उन्हें यह वाहन ताला थाना क्षेत्र के एक गांव में मिल गया। उन्होंने चलित अस्पताल के स्टाफ से बात की तो पता चला कि यह सांसद ने शुरू कराया था। गिनी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को इत्तिला दी और कुछ ही देर में ताला थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी वहां सदल बल पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर कपूर त्रिपाठी ने बताया कि चलित अस्पताल को थाने में खड़ा करा लिया गया है और दस्तावेज तलब किये गए हैं। हालांकि वाहन में किसी नेता अथवा दल का फोटो या नारा नहीं लिखा हुआ है। इसकी जानकारी रिटर्निंग अफसर को भी दे कर जांच शुरू कर दी गई है।