शिवपुरी निवासी प्रवीण कक्कड़ बने मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी, लगा बधाईयों का तांता

शिवपुरी निवासी प्रवीण कक्कड़ बने मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी, लगा बधाईयों का तांता
khemraj mourya शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गौरव एवं अपनी कार्यकुशलता व सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरूष्कार से सम्मानित पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ को राज्य शासन के निर्देश के बाद मप्र के मुख्यमंंत्री कमलनाथ के कार्यालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। श्री कक्कड़ शिवपुरी निवासी हैं और उन्होंने अपना बालकाल शिवपुरी में व्यतीत किया है। जहां उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा शिवपुरी रहकर पूर्ण की है। श्री कक्कड़ वर्ष 2004 से 2011 तक भारत सरकार में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। जिनका कार्यकाल काफी सराहनीय एंव उत्कृष्ट रहा है। श्री कक्क्ड़ जीवजी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए में गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं एवं कई सामाजिक संगठनों के माध्यम से समाजसेवा के कार्याे में काफी सक्रिय रहते हैं। शिवपुरी की छात्र राजनीति में भी श्री कक्कड़ काफी सक्रिय रहे। इसी के चलते उन्हें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। श्री कक्कड़ की नियुक्ति पर उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाईयां दी हैं। बधाई देने वालों में शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, प्रो. अजय प्रताप सिंह चौहान, डॉ. भगवत बंसल, शशि भूषण रघुवंशी, डॉ. अखिलेश दुबे, चंद्रभान सिंह रघुवंशी, हेमंत फडनीस, डॉ. मोहनलाल गोयल, पत्रकार अशोक कोचेटा, उत्तम बंसल, राकेश पारासर सहित अनेकों लोग शामिल हैं।