नई दिल्ली, साउथ एमसीडी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से पार्क किये गए 70 वाहनों को जब्त किया है. इसके अलावा अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत 31 रेहड़ियों को भी कब्जे में लिया गया है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसटीएफ के निर्देश पर गुरुवार को अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान साउथ एमसीडी के 3 ज़ोन जिसमें साउथ ज़ोन, वेस्ट ज़ोन और सेंट्रल जोन में 70 वाहन और 31 रेहड़ी जब्त की गई. इसके अलावा 15 अस्थाई ढांचे गिराये गये और सड़कों के दोनों ओर से फेरीवालों के साथ-साथ सामान बेचने वालों को भी हटाया गया.
साउथ जोन में 7 वाहन और 10 रेहड़ी जब्त की गयीं, जबकि 3 वाहनों के चालान से 11,870 रुपये वसूले गये और 5 अस्थाई ढांचे गिरा दिये गये. इसके अलावा 103 वस्तुओं को भी जब्त किया गया, जिनमें कूलर, पुराने टायर, अलमारियां, बर्तन आदि थे.
एमसीडी के लाइसेंस विभाग, दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. ये कार्रवाई एम्स से लाडो सराय टी प्वाइंट तक, ग्रीन पार्क, युसुफ सराय, गौतम नगर से लाडो सराय टी प्वाइंट तक, नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन और प्रेमनाथ डोगरा मार्ग तमिल संगम के पास की सड़कों पर की गयी.
वेस्ट जोन में जनकपुरी मेट्रो स्टेशन से उत्तम नगर रेड लाइट तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गयी. इस दौरान 60 वाहन और 10 रेहड़ी और 15 वस्तुएं जब्त की गयीं और 14 दुकानों के आगे बने पक्के ढांचे हटा दिये गये. इसके अलावा 2 जेसीबी की मदद से 160 वर्ग मीटर इलाके को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
वहीं सेंट्रल जोन में सिद्धार्थ नगर, सनलाइट कालोनी, भगवान नगर जीवन अस्पताल, गुरुद्वारा रोड पर कार्रवाई के दौरान 22 रेहड़ी और दो स्कूटर जब्त किये गये.