नकल रोकने उडनदस्ते में शामिल किए जाएंगे पूर्व आईपीएस अपफसर

भोपाल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की थ्यौरीकल परीक्षाएं आठ मई से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा में नकल को रोकने पुलिस विभाग के पूर्व तेज तर्रार अधिकारियों को उड़नदस्ते में शामिल किया गया है। इसमें रिटायर्ड एससी त्रिपाठी डीजीपी, आरके त्रिपाठी एडीजीपी, व्हीएस रघुवंशी एडीजीपी, एसएस बरबड़े आईजीपी, अजीत श्रीवास्तव एडीजीपी, एमपी द्विवेदी एडीजीपी, जेएन चतुवेर्दी एडीजे, डीएस कोरबु आईजीपी शामिल है। वहीं प्रैक्टिकल शुरू हो चुके हैं, जो सात मई तक चलेंगे। आरजीपीवी बीई, बीटेक, एमसीए, बीआर्किटेक्चर, बीई पार्ट टाइम, एमटेक पार्ट टाइम, एमसीएडीडी डयाूल डिग्री, एमएएम और एमबीए इंटीग्रेडिट, बीफार्मा और एमफार्मा की परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी। परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। आरजीपीवी ने भोपाल में 56 और प्रदेश में 102 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यूजी परीक्षाओं का समय सुबह दस से दोपहर एक बजे तक तथा पीजी परीक्षाएं दोपहर दो शाम पांच बजे तक चलेंगी।