हत्या के मामले में वांछित 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/05/arrest-ll.jpg)
गाजीपुर
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के बिरनो क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस दल ने नियाव पुलिया के पास घेराबंदी की और चाय विक्रेता मंगला गोंड़ की हत्या का मुख्य अभियुक्त मुखलाल मुसहर को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले बिरनो थाना के बगल में कहोतरी मोड़ के पास सर्राफा की दुकान में चोरी करते समय मंगला गोड़ ने मुखलाल को पहचान लिया जिसके बाद उसने अपने साथियों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर मंगला की हत्या कर दी। उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जबकि इसके 4 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
मुखलाल चोरी लूट और हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाना में 14, बिरनो में तीन और मोहम्दाबाद कोतवाली में दो मामले पंजीकृत हैं। बलिया, आजमगढ़ और मऊ जिले में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।