...जब नदी में तब्दील हो गया रेलवे ट्रैक

जगदलपुर दक्षिण छत्तीसगढ़ के पूरे बस्तर क्षेत्र में पिछले 12 घंटों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के चलते वहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र ने नदी नाले उफान पर हैं। बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर सहित कई क्षेत्रों में आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ है। कई स्थलों पर सड़कें बहने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही केआर लाइन पर चलने वाली ट्रेन का परिचालन अचानक रोकना पड़ा। रेलवे ट्रेक नदी की शक्ल में तब्दील हो गया और इसके चलते ट्रेन के पहिए थम गए। कोरापुट-रायगढ़ा के बीच भालुमस्का स्टेशन के नजदीक ट्रेन को रोकना पड़ा। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। यहां ट्रेन का परिचालन रद्द कर यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाला गया। भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर कई जगहों से स्लैब बह गए हैं। उक्त रूट पर अस्थायी रूप से ट्रैनों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है।