Realme बना भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड

Realme बना भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड

नई दिल्ली
Oppo के सब-ब्रैंड Realme को भारत में आए 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। भारत में स्मार्टफोन्स का बाजार काफी बड़ा है और रियलमी ने इस बात को समझते हुए भारत में अपने स्मार्टफोन्स को बेचना शुरू किया। इतना ही नहीं रियलमी ने पहले से मौजूद स्मार्टफोन्स ब्रैंड को कांटे की टक्कर दी और आज यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन चुका है। 28 नवंबर को जारी किए गए एक मार्केट रिपोर्ट के अनुसार रियलमी ने दशहरा और दिवाली के आसपास लगी सेल्स में स्मार्टफोन्स की रिकॉर्ड बिक्री की जो अब तक किसी नए ब्रैंड द्वारा की गई बिक्री के मामले में कहीं ज्यादा है।

फेस्टिव सीजन सेल्स के दौरान जो तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा बिक्री की उनमें सैमसंग, शाओमी और रियलमी शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों ने बाजार का 57% हिस्सा अपने कब्जे में रखा हुआ था। इसमें शाओमी की 29%, सैमसंग की 19% और रियलमी की 9% की हिस्सेदारी थी।

रियलमी ने इसी साल मई में अपना पहला स्मार्टफोन रियलमी1 भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने तीन और फोन रियलमी 2, रियलमी 2 प्रो और रिलमी सी1 को भारत में पेश किया। इन सभी स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने काफी पसंद किया और इन फोन्स की जमकर बिक्री हुई। बता दें कि रियलमी ने आज यानी कि 28 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है और इसे 5 दिसम्बर से ऐमजॉन पर खरीदा जा सकेगा।