Redmi Note 5 Pro, Poco F1 पर बंपर डिस्काउंट, ‘No 1 Mi Fan Sale’ शुरू
शाओमी की ‘No 1 Mi Fan Sale’ का आगाज बुधवार से हो रहा है। क्रिसमस के मौके पर आई इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो, पोको एफ1 और दूसरे शाओमी स्मार्टफोन्स को खरीदने का सुनहरा मौका है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक छूट दे रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में चीनी कंपनी स्मार्टफोन्स, अक्सेसरीज़ और दूसरे मी प्रॉडक्ट्स पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Mi.com पर 'नंबर 1 मी फैन सेल' की शुरुआत आज से होगी और ग्राहकों को पेटीएम, गूगल पे और मोबिक्विक से भुगतान करने पर कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे। कंपनी द्वारा कई सारी डील्स का खुलासा, सेल लाइव होने के बाद करने की उम्मीद है। यह सेल शुक्रवार तक चलेगी।
'No 1 Mi Fan Sale' में मिलने वाले ऑफर्स
* शाओमी रेडमी वाई2 स्मार्टफोन 10,499 रुपये की जगह इस सेल में 8,999 रुपये में मिलेगा। यानी शाओमी के इस सेल्फी स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक छूट मिलेगी।
*पोको एफ2 हैंडसेट 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
*मी ए2 स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। लिमिटेड पीरियड के लिए यह स्मार्टफोन 14,999 रुपये में बेचा जाएगा।
*रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन 15,999 रुपये की जगह अब 12,999 रुपये में मिलेगा।
*रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन 11,999 रुपये की जगह इस सेल में 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
*मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए प्रो 49- इंच इस सेल में 32,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
*मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4सी प्रो 32 इंच वेरियंट 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में मिलेगा।
*मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32-इंच को 'मी फैन सेल' में 25,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में बेचा जाएगा।
इसके अलावा शाओमी के कुछ दूसरे प्रोॉडक्ट्स भी बुधवार से शुरू होने वाली सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें मी ईयरफोन बेसिक, मी पावर बैंक 10000mAh, मी बॉडी कंपोज़िशल स्केल, मी कॉम्पैक्ट स्पीकर, मी लगेज और मी ईयरफोन्स शामिल हैं।