Redmi Note 6 Pro की पहली सेल आज, मिल रहे हैं खास ऑफर्स

Redmi Note 6 Pro की पहली सेल आज, मिल रहे हैं खास ऑफर्स

 
नई दिल्ली 

Xiaomi ने गुरुवार को भारत में रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरियंट Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया। आज यानी 23 नवंबर को फोन की पहली सेल है। सेल फ्लिपकार्ट और mi.com पर दोपहर 12 बजे से होगी। रेडमी नोट 6 प्रो में नॉच डिस्प्ले, चार कैमरे जैसी कई खूबियां हैं। फोन को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले दो वेरियंट्स में पेश किया गया है। स्टोरेज के मामले में सिर्फ 64 जीबी का ही विकल्प मिलता है। 
 
डिवाइस के 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। ब्लैक फ्राइडे को पहली सेल में फोन खरीदने पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल के दौरान फोन को 1000 रुपये कम की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी कि 4 जीबी रैम वेरियंट 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा अगर आप HDFC कार्ड से फोन खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 
जानें, नोट 5 प्रो और नोट 6 प्रो में कौन है दमदार 
  
 Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस फोन को रेडमी नोट 5 प्रो का सक्सेसर कहा जा रहा है। रेडमी नोट 6 प्रो शाओमी का पहला फोन है जिसमें 4 कैमरे मौजूद हैं। इस फोन में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया है। इसके साथ ही रेडमी नोट 6 प्रो में रेडमी नोट 5 प्रो के मुकाबले कई और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। आइये जानते हैं कि किन मामलों में रेडमी नोट 6 प्रो रेडमी नोट 5 प्रो से अलग है।

 रेडमी नोट 6 प्रो- इस फोन में आपको (2280x1080 पिक्सल्स) के साथ 6.26 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास दिया गया है।

रेडमी नोट 5 प्रो- इस फोन में आपको (2160x1080 पिक्सल्स) के साथ 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए रेडमी नोट 5 प्रो में भी आपको कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा।

 रेडमी नोट 6 प्रो-1.6 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वॉलकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 14 एनएम प्रोसेसर। इसके साथ इसमें अड्रीनो 509 जीपीयू मौजूद है।

रेडमी नोट 5 प्रो- इसमें भी आपको 1.6 गीगाहर्ट्ज के साथ क्वॉलकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 14 एनएम प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 509 जीपीयू मिलेगा।

 रैम और स्टोरेज के मामले में दोनों ही फोन की कपैसिटी एक जैसी है। इन दोनों में आपको 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 6जीबी/4जीबी का LPDDR4x रैम मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।