रोटरी एवं इनरव्हील ने रोपे पौधे एवं छात्रा को दी साइकिल

Syed Javed Ali मंडला- रोटरी क्लब मंडला मेकल एवं इनरव्हील क्लब के द्वारा शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के परिसर में पौध रोपण का आयोजन किया गया साथ ही विद्यालय की एक छात्रा को साइकिल,स्कूल यूनिफार्म एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। Rotary and Innerwheel gave seedlings to plants and schoolgirls हरियाली महोत्सव के दौरान रोटरी के द्वारा प्रतिवर्ष जिले के अलग-अलग स्थानों में पौधरोपण किया जाता है। इसी क्रम में जिले का प्राचीन शिक्षण संस्थान शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में रोटरी एवं इनरव्हील के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने बताया कि रोटरी एवं इनरव्हील के सदस्यों द्वारा वर्ष भर अन्य गतिविधियों के अलावा वर्षा ऋतु के दौरान जिले के अलग -अलग स्थानों पर समय - समय पर पौधरोपण का कार्यक्रम कर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का रोपन किया rotary-and-innerwheel-does-planting-and-gifted-a-cycleजाता।   इस वर्ष भी विगत दिनों कुछ स्थानो में पौधरोपण का आयोजन किया गया और आज हम लोग इस विद्यालय के परिसर में सभी सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए हैं। इसी दौरान विद्यालय की 11वीं कक्षा में पढ़ रही एक जरूरत मंद छात्रा को साइकिल स्कूल यूनिफार्म एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। Rotary and Innerwheel gave seedlings to plants and schoolgirls इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के असिस्टेंट गवर्नर संजय तिवारी रोटरी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल,सचिव राकेश अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष मुकेश चैरसिया, पंकज मोदी,रोटे.वैभव शुक्ला, सुरेश चैधरी,नरेंद्र सिहारे, डॉ सुनील यादव, आशीष सेठ,अखिलेश उपाध्याय, संतोष तिवारी,कपिल वर्मा, उपेंद्र शुक्ला, चैरसिया वही के चैरसिया अध्यक्ष गीता कल्पिवार,सचिव निहारिका श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सविता मोदी, प्रिया पमनानी,सुनीता पमनानी अनुमेहा सेठ,रागिनी तिवारी,जया सराफ, शाला के प्राचार्य श्री धुर्वे जी शिक्षक राजेश क्षत्री रोटरी एवं इनरव्हील सदस्य सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।