praveen namdevजबलपुर, एमपी के बड़े शहरों में शुमार जबलपुर में एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इसके साथ ही अपराधियों ने धमकी दी है कि राशि नहीं देने पर परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की है, तो उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, शहर के जाने-माने कपड़ा कारोबारी और इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के संचालक को अज्ञात बदमाश ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है, गोरखपुर के आदर्श नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी जब अपने घर से किसी काम के सिलसिले जा रहे थे,तभी मदन महल इलाके के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आया।
1 करोड़ की मांग
फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए की मांग की है। इसके साथ ही उसने रुपए न देने की सूरत में धमकी दी है कि आपके परिवार का बड़ा नुकसान करूंगा। अपराधी ने धमकी दी है कि इसकी जानकारी पुलिस को न दें।
बढ़ाई गई सुरक्षा
कारोबारी की शिकायत पर शहर के गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर कारोबारी के नजदीकी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी सुदीप अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वे रविवार की रात मदन महल इलाके में मौजूद थे, तभी अज्ञात नंबर से किसी व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और धमकी दी। साथ ही एक करोड रुपए की रंगदारी की मांग की है।
दहशत में परिवार
वहीं, अपराधी के फोन से व्यापारी का परिवार दहशत में है। फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि रडार पर उनका बेटा है। इसलिए जल्दी से 1 करोड़ दें। सीएसपी आलोक शर्मा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उस नंबर के बारे में साइबर सेल जानकारी ले रही है। फोन आने के बाद से वह नंबर बंद है। जल्द ही हम लोग मामले में खुलासा करेंगे। कारोबारी को फिर कोई फोन नहीं आया है।