रायपुर में छाया कैटरीना का जादू, एक झलक के लिए उमड़ी भीड़

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी में कैटरीना की दीवानगी के चलते हजारों फैंस का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा। रायपुर के पंडरी स्थित ज्वेलर्स शो रूम का उद्घाटन करने पहुंची थीं। क्रीम कलर के लहंगा-चोली में कैटरीना का लुक शानदार नजर आ रहा था। जैसे ही वे पहुंचीं उद्घाटन से पहले बाहर बने स्टेज से पब्लिक से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा- हेलो एवरीबडी... नमस्ते... कैसे हैं आप सब लोग? आप यहां आए। थैक्यू वैरी मच। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को फ्लाइंग किस दी और कहा कि यहां आना ओर आप लोगों से मिलना काफी अच्छा लग रहा है। पास के निर्माणाधीन ओवरब्रिज और आसपास की छतों पर लोग कैट को निहारने खड़े थे। बेकाबू भीड़ को किया कंट्रेाल लोगों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। जैसे ही कैटरीना कार से उतरीं फैंस आपा खोने लगे और उसे देखने को आगे बढऩे लगे। इस दौरान कुछेक लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी का सहारा भी लेना पड़ा। देसी स्टाइल से करेंगी वेडिंग उनसे पूछा गया कि आप जब शादी करेंगी तो किस तरीके से। इंडियन या वेस्टर्न? इस पर कैट ने कहा एब्सोल्यूटली देसी वेडिंग। इसके अलावा छत्तीसगढि़या सबले बढि़या कहकर पब्लिक में उत्साह भर दिया। चलाने पड़ गए डंडे