amjad khan
शाजापुर। शार्ट-सर्किट की वजह से खेत में लगी भीषण आग से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दुपाड़ा में मंगलवार को खेत में लगे बिजली खंबों में शार्ट सर्किट होने की वजह से हिम्मतसिंह ठाकुर की गेहूं फसल को आग ने अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया। इसके बाद आग विकराल होती गई और समीप के ही नौशाद और अन्य 2 किसानों के खेतों को भी आगोश में समेट लिया। दमकलकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अग्नि की भीषण लपटों में 25 बीघा की गेहूं फसल पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई।