विधायक ने शहीद पार्क में पहुंचकर भगतसिंह को किया नमन
awdhesh dandotia
मुरैना। विधायक मुरैना रघुराज सिंह कंषाना का जनता से मिलने का कार्यक्रम विधायक बनने के बाद से ही निरंतर जारी है। शुक्रवार को श्री कंषाना तुस्सीपुरा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर उनका आभार जताया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें कहीं फलों से तौला तो कहीं उन पर फूलों की वर्षा की। श्री कंषाना ने तुस्सीपुरा स्थित भगत सिंह पार्क पर पहुंचकर शहीद भगत सिंह को नमन किया और उन्हें पुष्पहार पहनाया।

उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले व वार्डो में निरंतर जनता का आभार प्रदर्शन करने के लिये जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह श्री कंषाना तुस्सीपुरा क्षेत्र में पहुंचे। वहां पर उन्होंने क्षेत्रवासियों का कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने के लिये आभार प्रदर्शन किया।

तुस्सीपुरा इलाके में अपने विधायक को पाकर क्षेत्र की जनता ने भाव-विभोर होते हुये उन्हें फलों से तोला तो क्षेत्र भर के लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की। जनता की भावनाओं से ओतप्रोत होते हुये विधायक श्री कंषाना ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि जनता ने जो प्यार मत के रूप में मुझे दिया है उसके लिये मैं जनता का सदैव ऋणी रहूंगा। उनके हर दु:ख-दर्द व अच्छे एवं बुरे में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा। जनता ने मुझे चुना है और मैं जनता के लिये ही जिऊंगा। जनता की परेशानी अब से मेरी परेशानी है और उनके निराकरण के लिये प्रशासन से लेकर शासन तक हर संभव प्रयास करूंगा। तुस्सीपुरा में श्री कंषाना के भ्रमण के दौरान वार्ड के पूर्व पार्षद नरोत्तम माहौर, ओम प्रकाश ठगेले, कमल शांडिल्य, प्रमोद शर्मा हुसैनपुर, बंटी उपाध्याय, टिंकू तोमर, संकल्प कुशवाह, सुरेश डंडोतिया, रामजीलाल माहौर, रवि महावर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।