SSC CGL 2018: जल्द भरें एप्लीकेशन फॉर्म, जानिए एग्जाम से जुड़ी जरूरी बातें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने ग्रेजुएट लेवल CGL 2018 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार सीजीएल एग्जाम का टीयर-I ऑनलाइन माध्यम से 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार ये सीजीएल एग्जाम विभिन्न मंत्रालयों /डिपार्टमेंट/ऑर्गेनाइजेशन के ग्रुप बी और ग्रुप सी की सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
परीक्षा का नाम- ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2018
ऑर्गेनाइजेशन का नाम- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in
परीक्षा की तिथि- Tier-I – जुलाई 25 से अगस्त 20, 2018
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Graduate Level (CGL) 2018 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर “here to apply” पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को कहीं पर लिख लें. ये भविष्य में लॉग-इन करने के लिए काम आएगी.
- अपना फोटोग्राफ और साइन अपलोड करें. ध्यान रखें से जेपीजी फॉरमेट में होना चाहिए.
- अपना फॉर्म सबमिट करें और एप्लीकेशन फीस भरें. पूरी तरह से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.